Bin Puche Ajana

फिर नाम अपना कभी तू गुनगुना जाना
तेरा साथ कोई ना दे, तू बिन पूछे आ जाना
मिल जाऊँगा मैं तुझे चलता अकेला कहीं
चलते हुए हाथ तू थाम लेना, मैं रुक जाऊँगा फिर वहीं

आओ जो अब के कभी, जहाँ को भुलाना
तेरा साथ कोई ना दे, तू बिन पूछे आ जाना
तू बिन पूछे आ जाना, तू बिन पूछे आ जाना
तू बिन पूछे आ जाना, तू बिन पूछे आ जाना

ये तेरे-मेरे बीच की बात है
तू किसी को ना समझा जो हालात है

ये तेरे-मेरे बीच की बात है
तू किसी को ना समझा जो हालात है

तेरा कुछ बताना ज़रूरी नहीं है
तो ख़ामोश आँखों के जज़्बात हैं
चाहूँगा तेरी ख़ुशी, तू जो करे सब सही
तू पलकें झुका के मेरा नाम लेना, मैं रुक जाऊँगा फिर वहीं

जब याद आऊँ तुझे, बस मुस्कुरा जाना
तेरा साथ कोई ना दे, तू बिन पूछे आ जाना
तू बिन पूछे आ जाना, तू बिन पूछे आ जाना
तू बिन पूछे आ जाना, तू बिन पूछे आ जाना

(तू बिन पूछे आ जाना, तू बिन पूछे आ जाना)
(तू बिन पूछे आ जाना, तू बिन पूछे आ जाना)



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Ami Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link