Doob Gaya Dil

तेरी बहकी-बहकी चाल
तेरी बहकी-बहकी चाल, तेरे लंबे-लंबे बाल
मेरे लंबे-लंबे बाल, मेरी बहकी-बहकी चाल
तेरे गोरे-गोरे गाल

रूप के गहरे समंदर में
डूब गया दिल, डूब गया दिल
मेरा डूब गया दिल, डूब गया दिल

ओ मनचली, कहाँ चली?
मैं तो चली प्रेम गली, छमक-छम
कहाँ बचकर जाओगे? ढूँढते रह जाओगे
Haha, कहाँ बचकर जाओगे? ढूँढते रह जाओगे

चढ़ती जवानी तेरी बाग़ों की बहार है
बैरी है ज़माना बलिए, पहला-पहला प्यार है
हो, चढ़ती जवानी मेरी बाग़ों की बहार है
बैरी है ज़माना माही, पहला-पहला प्यार है

कारे कजरारे नैन, बोले मीठे-मीठे बैन
बोले मीठे-मीठे बैन, कारे कजरारे नैन
लूट लिया मेरा चैन

रूप के गहरे समंदर में
डूब गया दिल, डूब गया दिल
मेरा डूब गया दिल, डूब गया दिल

ओ मनचली, कहाँ चली?
मैं तो चली प्रेम गली, ओए, छमक-छम
कहाँ बचकर जाओगे? ढूँढते रह जाओगे
Aye, कहाँ बचकर जाओगे? ढूँढते रह जाओगे, हाँ

होंठों पे इनकार, तेरे दिल में इक़रार है
ਪਿੱਛਾ ਨਹੀਂ ਛੱਡਨਾ ਨੀ "ਹਾਂ" ਕਾ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਹੈ
ਓਏ, ਸੋਹਣੀਏ, haha!
Hey, होंठों पे इनकार, तेरे दिल में इक़रार है
ਪਿੱਛਾ ਨਹੀਂ ਛੱਡਨਾ ਨੀ "ਹਾਂ" ਕਾ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਹੈ

बलखाती ये कमर, तेरी बाली है उमर
मेरी बाली है उमर, बलखाती ये कमर
टेढ़ी प्रेम की डगर

रूप के गहरे समंदर में
डूब गया दिल, डूब गया दिल
तेरा डूब गया दिल, डूब गया दिल

ओ मनचली, कहाँ चली?
मैं तो चली प्रेम गली, छमक-छम
कहाँ बचकर जाओगे? ढूँढते रह जाओगे
Hey, कहाँ बचकर जाओगे? ढूँढते रह जाओगे

तेरी गली आई सारी दुनिया को छोड़कर
आज नहीं, कल बता देना मुझे सोचकर
ਓਏ, ਸੋਚ ਲਿਆ, ਸੋਹਣੀਏ
तेरी गली आई सारी दुनिया को छोड़कर
आज नहीं, कल बता देना मुझे सोचकर

कब लाएगा बारात? कब लेगा फेरे सात?
कब लेगी फेरे सात? कब लाऊँ मैं बारात?
मैंने छोड़ी तुझ पे बात

प्यार के गहरे समुंदर में
डूब गया दिल, डूब गया दिल
मेरा डूब गया दिल, डूब गया दिल

तेरी बहकी-बहकी चाल, तेरे लंबे-लंबे बाल
मेरे लंबे-लंबे बाल, मेरी बहकी-बहकी चाल
तेरे गोरे-गोरे गाल

प्यार के गहरे समंदर में
डूब गया दिल, डूब गया दिल
मेरा डूब गया दिल, डूब गया दिल

डूब गया दिल, डूब गया दिल
मेरा डूब गया दिल, डूब गया दिल
अरे, डूब गया दिल, डूब गया दिल
Hey-hey, डूब गया दिल, डूब गया दिल
ओ, मेरा डूब गया दिल



Credits
Writer(s): Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link