Hath Jod Vinti Krun

हाथ जोड़ विनती करूँ, सुनियो चित् लगाए
दास आ गयो शरण में, रखियो इसकी लाज
हाथ जोड़ विनती करूँ, सुनियो चित् लगाए
दास आ गयो शरण में, रखियो इसकी लाज

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

धन्य ढुँढारो देश है खाटू नगर सुजान
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण
धन्य ढुँढारो देश है खाटू नगर सुजान
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

श्याम-श्याम तो मैं रटूँ, श्याम है जीवन प्राण
श्याम भक्त जग में बड़े, उनको करूँ प्रणाम
श्याम-श्याम तो मैं रटूँ, श्याम है जीवन प्राण
श्याम भक्त जग में बड़े, उनको करूँ प्रणाम

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम
फ़ागुन शुक्ला मेला भरे जय-जय बाबा श्याम
खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम
फ़ागुन शुक्ला मेला भरे जय-जय बाबा श्याम

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

फ़ागुन शुक्ला द्वादशी उत्सव भारी होय
बाबा के दरबार से खाली जाए ना कोय
फ़ागुन शुक्ला द्वादशी उत्सव भारी होय
बाबा के दरबार से खाली जाए ना कोय

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

उमा पति, लक्ष्मी पति, सीता पति श्री राम
लज्जा सब की राखियो, खाटू के बाबा श्याम
उमा पति, लक्ष्मी पति, सीता पति श्री राम
लज्जा सब की राखियो, खाटू के बाबा श्याम

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

पान, सुपारी, इलायची, इतर सुगंध भरपूर
सब भक्तों की विनती, दर्शन देवो हजूर
पान, सुपारी, इलायची, इतर सुगंध भरपूर
सब भक्तों की विनती, दर्शन देवो हजूर

मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम

आलू सिंह तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान
श्याम भक्त पावे सदा श्याम कृपा से मान
आलू सिंह तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान
श्याम भक्त पावे सदा श्याम कृपा से मान

श्याम कृपा से मान
श्याम कृपा से मान
बोलो, "श्याम प्यारे की जय"



Credits
Writer(s): Binny Narang, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link