Sone De

Beat पे है Mojo

सारी रात मुझे नींद ना आए
बस तेरा ही ख़याल सताए
दिल मेरा ਜਿਵੇਂ उड़ता जाए
क्यूँ ना मिले मुझे? मुझे क्यूँ तू रुलाए?

करवटें बदल रहा हूँ, घंटों से सोची जाऊँ
कब तक चलेगा ये? मैं थक गया, थक गया हूँ

सोने दे, मुझे सोने दे
उम्मीद में लिपटे ख़्वाबों को ओढ़े सोने दे
खोने दे, मुझे खोने दे
बादलों से भी ऊपर मुझे खोने दे

हाँ, सारी रात मुझे नींद ना आए
तू ना आए, तेरी याद सताए
दिल मेरा तुझे भूल ना पाए
तू जो मिले, मुझे सब मिल जाए

करवटें बदल रही हूँ, घंटों से सोची जाऊँ
कब तक चलेगा ये? मैं थक गई, थक गई हूँ

सोने दे, मुझे सोने दे
उम्मीद में लिपटे ख़्वाबों को ओढ़े सोने दे
खोने दे, मुझे खोने दे
बादलों से भी ऊपर मुझे खोने दे

सोने दे (सोने दे), सोने दे (सोने दे)
खोने दे, मुझे खोने दे (सोने दे)
बादलों से भी ऊपर मुझे खोने दे (मुझे खोने दे)



Credits
Writer(s): Akshay Johar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link