Gumnaam Raahein

गुमनाम राहें कहाँ चली
किसे है पता

गुमनाम राहें कहाँ चली
किसे है पता
ख़ौफ़ की बाँहें कहाँ फैली
किसे है पता

इंतज़ार है किसी का
या जाल है किसी का?

बर्फ़ीले साए, तूफ़ानी हवाएँ
क्यूँ हमको डराए ये गुमनाम राहें?

उड़ता पंछी क्यूँ पिंजरे में आया
सैयाद को हमराज़ बनाया
ओ, उड़ता पंछी क्यूँ पिंजरे में आया
सैयाद को हमराज़ बनाया

ऐतबार है किसी का
या जाल है किसी का?

बर्फ़ीले साए, तूफ़ानी हवाएँ
क्यूँ हमको डराए ये गुमनाम राहें?

महकी कली अब क्यूँ मुरझाई?
रौंदी ऐसे एक आह ना आई (एक आह ना आई)
हो, महकी कली अब क्यूँ मुरझाई?
रौंदी ऐसे एक आह ना आई

भटका वार है किसी का
या जाल है किसी का?

बर्फ़ीले साए, तूफ़ानी हवाएँ
क्यूँ हमको डराए ये गुमनाम राहें?

गुमनाम राहें कहाँ चली
इसे है पता



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link