Raaste

रास्ते ले के जाएं हैं मुझको कहाँ?
मंज़िलों का जब पता तेरे साथ है
मंज़िलें मिल भी जाएं तो क्या फ़ायदा!
'गर नहीं हर घड़ी तू साथ है
'गर नहीं हर घड़ी तू साथ है
तू साथ है
तू साथ है

तेरा ही सहारा है
तू ही तो किनारा है
तू मेरा राज़दा अब है हुआ
तुझसे ही है दिन चढ़े
तुझसे ही शामें ढले
तू मेरा कायदा अब है हुआ

वो मकान भी क्या है! जिसकी हर सुबह में तेरी धूप ना सताये मुझे
जब भी मेरी खिड़की खुले तू मिले
है आसमान मेरा वो जिसके बादलों में तू बूँद है बन के घुले
जब भी कभी बारिश गिरे तू मिले

तू ही तू हर जगह
अब मेरा किसी से क्या वास्ता!
रास्ते ले के जाएं हैं मुझको कहाँ?
मंज़िलों का जब पता तेरे साथ है
मंज़िलें मिल भी जाएं तो क्या फ़ायदा!
'गर नहीं हर घड़ी तू साथ है

जग उठे तो रुठे सारा
मान लिया दिल ने ओ यारा
तू ही है किस्मत का तारा
तुमसे ही ख़ुदाई सीखी
हर पल है वफ़ाएं हैं मिली
तुमसे ही
जग उठे तो रुठे सारा
मान लिया दिल ने ओ यारा
तू ही है किस्मत का तारा
तुमसे ही ख़ुदाई सीखी
हर पल है वफ़ाएं हैं मिली
तुमसे ही



Credits
Writer(s): Arijit Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link