Betiyaan Pride of Nation

रब का हसीं तोहफ़ा है
सौगात है ये बेटियाँ
खुशहाल है वो घर जहाँ
आबाद हैं ये बेटियाँ

इस मुल्क की, इस देश की बुनियाद है ये बेटियाँ
तू खुशनसीब है जो तेरी औलाद है ये बेटियाँ

आओ बचाएँ बेटियाँ, आओ पढ़ाएँ बेटियाँ
आओ बचाएँ बेटियाँ (गाँव-गाँव में, शहर-शहर में)
आओ पढ़ाएँ बेटियाँ (नाम करें ये बेटियाँ)

अपने हुनर से, फ़न से, मेहनतों से, लगन से
अपने हुनर से, फ़न से, मेहनतों से, लगन से
छू लें गगन को बेटियाँ

हर रंग में, हर रूप में, हर ज्ञान में ये बेटियाँ
दिखने लगी हैं जंग के मैदान में ये बेटियाँ
सूनी है हर वो जगह रौनक की थी जो वजह, बेटियाँ

कहीं हैं मरहम बेटियाँ
कहीं कलम हैं बेटियाँ
सफ़र में हैं ये हमसफ़र
क़दम-क़दम हैं बेटियाँ

कब तक मरेंगी कोख में?
कब तक जलेंगी बेटियाँ?
आओ बचाएँ बेटियाँ, आओ पढ़ाएँ बेटियाँ

बेटियाँ



Credits
Writer(s): Raqueeb Alam, Nisschal Zaveri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link