Kahan Tum Chale Gaye

चिट्ठी ना कोई संदेस

चिट्ठी ना कोई संदेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए

चिट्ठी ना कोई संदेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए

चिट्ठी ना कोई संदेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए

इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए

एक आह भरी होगी
हम ने ना सुनी होगी
जाते-जाते तुम ने
आवाज़ तो दी होगी?

एक आह भरी होगी
हम ने ना सुनी होगी
जाते-जाते तुम ने
आवाज़ तो दी होगी?

हर वक़्त यही है ग़म
उस वक़्त कहाँ थे हम
कि जब तुम चले गए

चिट्ठी ना कोई संदेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए

इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देस
कहाँ तुम चले गए?

अब यादों के काँटे
इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठहरता है
ना आँसू रुकते हैं

अब यादों के काँटे
इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठहरता है
ना आँसू रुकते हैं

कोई ढूँढ रहा है प्यार
हम कैसे करें इक़रार?
कि हाँ तुम चले गए

चिट्ठी ना कोई संदेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए

इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देस
जहाँ तुम चले गए

ओ, कहाँ तुम चले गए?
कहाँ तुम चले गए?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Uttam Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link