Mera Joota Hai Japani

मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी...

निकल पड़े हैं खुली सड़क पर
अपना सीना ताने, अपना सीना ताने
मंज़िल कहाँ, कहाँ रुकना है
ऊपर वाला जाने, ऊपर वाला जाने

बढ़ते जाएँ हम सैलानी, जैसे एक दरिया तूफ़ानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी...

ऊपर-नीचे, नीचे-ऊपर
लहर चले जीवन की, लहर चले जीवन की
नादाँ है, जो बैठ किनारे
पूछे राह वतन की, पूछे राह वतन की

चलना जीवन की कहानी, रुकना मौत की निशानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी...

होंगे राजे-राजकुँवर
हम बिगड़े दिल शहज़ादे, बिगड़े दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें
जब-जब करें इरादे, जब-जब करें इरादे

सूरत है जानी-पहचानी, दुनिया वालों को हैरानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी...



Credits
Writer(s): R S Shankar Singh, Shailendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link