Mitraa

अक्स मेरा है तू, कोई दूजा नहीं
फिर तू मुझ से है क्यूँ ख़फ़ा?
बदली जो राहें, उन्हें भूल आ रे
गुम है तू कहाँ?

भुला दिया वो प्यार क्यूँ?
रूठा है तू मेरे यार, क्यूँ?

मित्रा रे, मित्रा, तू ही मेरा मित्रा
तुझ से ही बस एक आस रे
मित्रा रे, मित्रा, तेरे संग मित्रा
जुड़ी मेरी हर साँस रे

मित्रा रे, मित्रा, तू ही मेरा मित्रा
तुझ से ही बस एक आस रे
मित्रा रे, मित्रा, तेरे संग मित्रा
जुड़ी मेरी हर साँस रे

थामे उँगली तू जो बेफ़िक्र घूमे मेरी
खो गया वो पल कहाँ?
सूनी-सूनी राहें, मंज़िलें हैं बिखरी सारी
यूँ चल दिए तुम कहाँ?

ओ, सुन ले तू दिल की बातें
रास्ते अब मोड़ ले अपने
करें आज अदला-बदली रे

मित्रा रे, मित्रा, तू ही मेरा मित्रा
तुझ से ही बस एक आस रे
मित्रा रे, मित्रा, तेरे संग मित्रा
जुड़ी मेरी हर साँस रे

मित्रा रे, मित्रा, तू ही मेरा मित्रा
तुझ से ही बस एक आस रे
मित्रा रे, मित्रा, तेरे संग मित्रा
जुड़ी मेरी हर साँस रे

मित्रा रे, मित्रा, तू ही मेरा मित्रा
तुझ से ही बस एक आस रे
मित्रा रे, मित्रा, तेरे संग मित्रा
जुड़ी मेरी हर साँस रे (हो, मित्रा)



Credits
Writer(s): Shashank Kunwar, Mannish Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link