Hai Kya Ye Mera Kasoor (From "Black Rose (Hindi)")

Hello, young India, this is Urvashi
I'm the blend of Rambha, Urvashi, Menka
मैं हूँ दिलों की रानी, Black Rose

मेरे दुनिया में आते ही
माँ ने लगाया मुझे काला टीका
मेरे पप्पा ने पहनाया काला धागा
जब से चलना मैंने सीखा

जब लगी मुस्कुराने
मुझ को है यूँ टोका, हाय
मन चाहा कि खेलूँ
पर मुझ को फिर रोका

मैं तो जाऊँ जो पढ़ने तो लफ़ड़े
मैं तो मंदिर जो जाऊँ, झगड़े
लड़कों की देखो फ़िसले नज़रें
है क्या ये मेरा क़सूर?

हाय, है क्या ये मेरा क़सूर?
है क्या ये मेरा क़सूर?
है क्या ये मेरा क़सूर?
अरे, है क्या ये मेरा क़सूर?

हाय, beauty से छिनता उनका सुकून
मैंने makeup से मुखड़ा छुपवाया
हाय, नशा होंठों का ऐसा चढ़ा
Lipstick से इनको रंगवाया

अखियों को काजल से छुपाती
झुमकों से कानों को ढक जाती
मैंने गले को हार से लुकाया
Nosepin से नाक को छिपाती

फिर भी हैं बेक़ाबू ये सब लड़के
है क्या ये मेरा क़सूर?
Aye, है क्या ये मेरा क़सूर?
है क्या ये मेरा क़सूर?

Ordinary girls get a pink rose
Average girls get a yellow rose
Sweetheart girls get a red rose
Hottie of them, all get a black rose

हाय, बोली से मेरी बहके सारे
फिर chatting मैंने चालू करी
हाय, साड़ी से देखूँ वो बेचैन सारे
तो bikini ही मैं पहनी फिरी

घर से ना निकलूँ, Instagram पे रहती
Beauty के बारे में ही लिखती
सारे followers ही मेरी माया
दोस्त से तो शादी में ना फ़ँसती

फिर भी हैं crazy figure पे मेरे
हाँ, है क्या ये मेरा क़सूर?
हाय, है क्या ये मेरा क़सूर?

है क्या ये मेरा क़सूर?
है क्या ये मेरा क़सूर?
अरे, है क्या ये मेरा क़सूर?



Credits
Writer(s): Mani Sarma, Vanitha Gupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link