Tera Milna Pal Do Pal Ka (Reprise Version)

तेरा मिलना
पल दो पल का
मेरी धड़कनें चुराए
डर है मुझे
प्यार तेरा
मेरी जान
ले न जाए
तू बता
किस तरह

जिया जाए

हाए
हाए

पूछो ना क्या होता मुझे
पास जो तू न हो तो
रुके मेरी साँसों की लहर
सोच ज़रा ये तू भी
प्यार ने तेरे मुझे दिया है
जो वादों का ज़हर
किस तरह
ज़हर ये

पिया जाए

हाए
हाए



Credits
Writer(s): Sahil Jafri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link