Ye Hawa Ye Raat Ye Chandni, From ''Sangdil''

ये हवा, ये रात, ये चाँदनी
तेरी एक अदा पे निसार है
ये हवा, ये रात, ये चाँदनी
तेरी एक अदा पे निसार है
मुझे क्यूँ ना हो तेरी आरज़ू
तेरी जुस्तजू में बहार है
ये हवा, ये रात, ये चाँदनी

तुझे क्या ख़बर है, ओ, बेख़बर
तुझे क्या ख़बर है, ओ, बेख़बर
तेरी एक नज़र में है क्या असर
तुझे क्या ख़बर है, ओ, बेख़बर
तेरी एक नज़र में है क्या असर

जो ग़ज़ब में आए तो कहर है
जो हो मेहरबाँ वो क़रार है
मुझे क्यूँ ना हो तेरी आरज़ू
तेरी जुस्तजू में बहार है
ये हवा, ये रात, ये चाँदनी

तेरी बात बात है दिलनशीं
तेरी बात बात है दिलनशीं
कोई तुझसे बढ़के नहीं हसीं
तेरी बात बात है दिलनशीं
कोई तुझसे बढ़के नहीं हसीं

हैं कली-कली में जो मस्तियाँ
तेरी आँख का ये ख़ुमार है
मुझे क्यूँ ना हो तेरी आरज़ू
तेरी जुस्तजू में बहार है
ये हवा, ये रात, ये चाँदनी
तेरी एक अदा पे निसार है



Credits
Writer(s): Sajjad Hussain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link