Bawra Man

बावरा मन तेरी ओर भागे रे
बावरा मन तेरी ओर भागे रे
कैसे बिताएँ रैना? जागे हैं मोरे नैना
दिल ना कहीं लागे रे

बावरा मन तेरी ओर भागे रे
बावरा मन तेरी ओर भागे रे

कैसे तुझ को बताऊँ
जीने की वजह तू मेरी सदियों से?
हर लम्हे से तू पूछ ले
माँगा है मैंने किस क़दर तुझे रब से

बावरा मन तेरी ओर भागे रे
बावरा मन तेरी ओर भागे रे

जब से तुझ से मिला मैं
इश्क़ ही इबादत है मेरे लिए
ओ, तू ही बस तू मेरी आरज़ू
आशियाँ मेरा दिल ख़ाबों का
तेरे लिए

बावरा मन तेरी ओर भागे रे
बावरा मन तेरी ओर भागे रे
बावरा मन तेरी ओर भागे रे
बावरा मन तेरी ओर भागे रे



Credits
Writer(s): Sunil Rajat, Dipanjan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link