Phir Mohabbat Karne Chala

जब-जब तेरे पास मैं आया, एक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला
जब आए मौसम ग़म के, तुझे याद किया
हो, जब सहमे तनहापन से, तुझे याद किया

दिल, सँभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल, यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू

जिस राह पे है घर तेरा
अक्सर वहाँ से, हाँ, मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता

क्या है ये सिलसिला?
जानूँ ना, मैं जानूँ ना

Mmm, दिल, सँभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल, यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू



Credits
Writer(s): Peeyush Siddhartha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link