Toofaan (Tribute To Indian Army)

सियाचिन की घातक सर्दी में
जब बुझ जाते अंगारे हैं
वस्तु एक देती हैं गर्मी
वो देशभक्ति के नारे हैं
वो देशभक्ति के नारे हैं
जो बसे हुए हैं हर दिल में
अब देखना है जोर कितना
बाजुए कातिल में है
साहस देती है रण में
घायल जवान की साँसों को
याद तिरंगे की आती है
उसके बुझते एहसासों को
सैनिक के मिटते एहसासों में
जज्बात हमारे हैं
नमन है निडर शहीदों को
हाथों में तिरंगे प्यारे हैं

बेटे जैसा लगता है तू
पूरा पाकिस्तान
सारे जहाँ से अच्छा
मेरा हिंदुस्तान
धैर्य की सीमा
लाँघकर अब ये
टूटा है जो बाँध
कानों से निकलेगा खून
बेटे देख बाहर
आया है तूफान

मुझे हमेशा यही सिखाया गया
देश के लिए कुछ भी कर जाओ
कुछ भी मतलब सबकुछ
आकाश
Up का लड़का
थोड़ा सा भड़का

इस वतन की माटी हैं हम
भारत की निगाहें हैं हम
सारे धर्मो को जोड़कर
इस देश के फौजी हैं हम
जनता के घर में शांति
और त्यौहार मना करते हैं
जब हम जैसे सरहद पर
हर दिन शहीद हुआ करते हैं
पत्थरबाजी सहते सहते
बहुत हो गए दिन अब
डंडा है ready steady
बेटा कसले अपनी कमर ab
चीन के दिल में खौफ
पाकिस्तान के बाप केहलाए
MSVA on repeat
ये ही गाना बजाए हाँ

बेटे जैसा लगता है तू
पूरा पाकिस्तान
कानों से निकलेगा खून
बेटे देख बाहर
आया है तूफान
Remember the name
Indian Army



Credits
Writer(s): Akash Thakur Msva
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link