Vadon Se Nahin (Remix)

वादों से नहीं, यादों से नहीं
बातों से नहीं प्यार मिलता है

वादों से नहीं, यादों से नहीं
बातों से नहीं प्यार मिलता है
महबूब जो देख ले एक नज़र तो
दिल को क़रार मिलता है
हाँ, दिल को क़रार मिलता है

वादों से नहीं, यादों से नहीं
बातों से नहीं प्यार मिलता है
महबूब जो देख ले एक नज़र तो
दिल को क़रार मिलता है
हाँ, दिल को क़रार मिलता है

ये दुनिया नहीं, ये खुशियाँ नहीं
माँगा था तुझे मैंने रब से
ये दुनिया नहीं, ये खुशियाँ नहीं
माँगा था तुझे मैंने रब से

तू साथ रहे, दिन-रात रहे
चाहा था यही मैंने कब से
चाहा था यही मैंने कब से

वादों से नहीं, यादों से नहीं
बातों से नहीं प्यार मिलता है
महबूब जो देख ले एक नज़र तो
दिल को क़रार मिलता है
हाँ, दिल को क़रार मिलता है

दो जिस्म मिले, एक जान हुए
साँसों में ज़रा दूरी ना रही
दो जिस्म मिले, एक जान हुए
साँसों में ज़रा दूरी ना रही

ऐ, यार मेरे पल भर के लिए
बेताबी तो जाए ना सही
बेताबी तो जाए ना सही

वादों से नहीं, यादों से नहीं
बातों से नहीं प्यार मिलता है
महबूब जो देख ले एक नज़र तो
दिल को क़रार मिलता है
हाँ, दिल को क़रार मिलता है

वादों से नहीं, यादों से नहीं
बातों से नहीं प्यार मिलता है
महबूब जो देख ले एक नज़र तो
दिल को क़रार मिलता है
हाँ, दिल को क़रार मिलता है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link