Kyun Na Mere - Reprise Version

ये जिस्म मेरा है, पर बसर तेरा है
तू रूह में मेरी उतरा गहरा है
तेरे इश्क़ में मुझको जाने क्या हुआ है?
ना जान सका मैं, अब तू ही बता

क्यूँ ना मेरे, ये दिन ना ढले?
साँसें मेरी ये क्यूँ ना चले?
क्यूँ ना मेरे, ये दिन ना ढले?
साँसें मेरी ये क्यूँ ना चले?

आसान नहीं है ये इश्क़ की राहें
लोगों से सुना था, अब यकीं हुआ है
मिलते नहीं अल्फ़ाज़ मुझे, मैं कैसे करूँ ये बयाँ?
हो रहा है साथ मेरे ये ना जाने क्या
ये ना जाने क्या

क्यूँ ना मेरे, ये दिन ना ढले?
साँसें मेरी ये क्यूँ ना चले?
क्यूँ ना मेरे, ये दिन ना ढले?
साँसें मेरी ये क्यूँ ना चले?

ये उलफ़त मुझको जब हुई नहीं थी
बेचैनी सी वाक़िफ़ धड़कन ये नहीं थी
मुझ से भी ज़्यादा अब मुझ में ये बसता है तू
हँसी बन के लबों पे हँसता है तू, हँसता है तू

क्यूँ ना मेरे, ये दिन ना ढले?
साँसें मेरी ये क्यूँ ना चले?
क्यूँ ना मेरे, ये दिन ना ढले?
साँसें मेरी ये क्यूँ ना चले?



Credits
Writer(s): Laado Suwalka, Rishabh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link