Diwali Song

खुशियों से सिमटा है ये दिन आज का
अपनों से बनता है ये दिन आज का
खुशियों से सिमटा है ये दिन आज का
अपनों से बनता है ये दिन आज का

रिश्तों से गहरा है ये रंग आज का
मीठा सा ये लमहा है आज का

अपना सा, सपना सा
अपना सा, सपना सा है ये पल

दीवाली, आज का दिन
दीवाली है अपना दिन
दीवाली, हाँ, खूब मनाएँ
दीवाली, तारे गिन-गिन

आओ, मुँह मीठा हो जाए
रिश्तों की मिठास बढ़ाएँ
बंधन कुछ ऐसा बनाएँ
कि दिल से दिल मिल जाएँ

थोड़ी फ़ुलझड़ियाँ तो जलाएँ
सब रल-मिल जश्न मनाएँ
दीपों से घर को सजाएँ
चेहरों की मुस्काँ बढ़ाएँ

यूँ महकता है ये बंधन
रोशन हुआ है आज फिर से आँगन
यूँ साथ जब हैं हम, हर दिन दीवाली है
मुश्किल से आता है ऐसा मौसम

अपना सा, सपना सा
अपना सा, सपना सा है ये पल

दीवाली, आज का दिन
दीवाली है अपना दिन
दीवाली, हाँ, खूब मनाएँ
दीवाली, तारे गिन-गिन

आओ, मुँह मीठा हो जाए
रिश्तों की मिठास बढ़ाएँ
बंधन कुछ ऐसा बनाएँ
कि दिल से दिल मिल जाएँ

थोड़ी फ़ुलझड़ियाँ तो जलाएँ
सब रल-मिल जश्न मनाएँ
दीपों से घर को सजाएँ
चेहरों की मुस्काँ बढ़ाएँ



Credits
Writer(s): Abhishek, Anurag Anurag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link