Ab Phirse Jab Baarish

अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी
अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी

अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी
अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी

तुम गए, ऐसे गए
कि अब कहाँ आओगे लौट के
तुम गए, ऐसे गए
कि अब कहाँ आओगे लौट के

ये चाँद भी फीका, गलियाँ सूनी
मन्नतें मेरी क्या उसने सुनी?

अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी
अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी

अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को आएगी, आएगी
अब फ़िर से जब बारिश होगी
तेरी याद मुझ को (आएगी)



Credits
Writer(s): Rahul Munjariya, Darshan Raval
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link