Nadiyaan

नदिया

Not only from birth to death I need you
Even after death I need you to submerge my ashes
Oh, rivers, you must flow

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया

सूख रहा है जल
बिन जल ना है कल
सूख रहा है जल
बिन जल ना है कल

कैसे तेरा क़र्ज़ चुकाएँगे?
नदिया, मिल के तुझको बचाएँगे

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया

आँखें खोल ले, जग ले अब
जल है जीवन, जल है रब
आँखें खोल ले, जग ले अब
जल है जीवन, जल है रब
आँख खोल ले, जग ले अब
जल है जीवन, जल है रब

कैसे तेरा क़र्ज़ चुकाएँगे?
नदिया, मिल के तुझको बचाएँगे

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया

नदिया

We humans have dammed you
Jammed you and dug holes into you
Allow me to nourish you

कुदरत की सौगात जिस दिन तू गँवाएगा
साँस भी ना आएगी, ना वायु पाएगा
ना वायु पाएगा, ना वायु पाएगा

कैसे तेरा क़र्ज़ चुकाएँगे?
नदिया, मिल के तुझको बचाएँगे

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया

Oh, rivers, we can never pay back the debt
For all that you have done to us
Let me atleast pay a small interest towards your well-being

...ये क्या कर डाला?
माँ गंगा को कर दिया काला
ऐ इंसाँ, ये क्या कर डाला?
माँ गंगा को कर दिया काला

बंजर ना हो जाए माटी
आ, ढूँढें चल इसका हल

तू जल कल-कल, बहती नदिया
तू जल कल-कल, बहती नदिया
जीवन बन-बन साथ तू सदियाँ
जीवन बन-बन साथ तू सदियाँ

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया

हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया
हो, नदी, हाँ, नदी, हो, नदी, नदिया



Credits
Writer(s): Sachin Gupta, Devshi Khanduri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link