Nasha

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है

मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ
मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है

मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ
मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है

एक अँगारा देखा है, यारा
चलता शरारा तेरा नज़ारा
है डगमगाना मुझको ज़रा सा
पलकें उठाना, तजना दोबारा

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है

मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ
मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है

बिजली सी चमकी, लिपटी तू हमसे
साँसें थमीं और चलीं एकदम से
उड़ता फिरूँ मैं अब तो क़सम से
ना बाज़ आना ऐसे सितम से

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है

मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ
मुझे तेरी आँख से, तेरी साँस से धीरे-धीरे होने लगा है
करने लगा है दिल, देखो, मनमानियाँ

नशा, नशा है अदा
अदा का नशा, नशा
अदा का नशा है



Credits
Writer(s): Nusrat Fateh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link