So Jaa Chanda

सो जा चंदा राजा सो जा, चल सपनों में चल
नींद की परियाँ पहन के आई पैरों में पायल
तुझको अपने नरम परों पर लेकर जाएगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएगी

धरती से कुछ दूर कहीं सात समुंदर पार
आकाशों के बीच है सपनों का संसार
वो ज़मीं है प्यार की, वहाँ सिर्फ प्यार है
मेरे चाँद जा वहाँ तेरा इंतज़ार है

सो जा चंदा राजा सो जा, चल सपनों में चल
नींद की परियाँ पहन के आई पैरों में पायल

जिन परियों के हुस्न पर जन्नत हो कुरबान
उन परियों के देस में होगा तू मेहमान
है नयी कहानियाँ जो तुझे सुनाएगी
तेरे साथ नाचेंगी, तेरे साथ गाएँगी

सो जा चंदा राजा सो जा, चल सपनों में चल
नींद की परियाँ पहन के आई पैरों में पायल
तुझको अपने नरम परों पर लेकर जाएगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएगी



Credits
Writer(s): Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Aloysuis Peter Mendonsa, Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link