Teri Hifazat

तेरी हिफ़ाज़त का ज़िम्मा मैंने ले लिया है
तू चाहे ना रहे, जहाँ रहे ये दिल वहाँ है
तेरी हिफ़ाज़त का ज़िम्मा मैंने ले लिया है
तू चाहे ना रहे, जहाँ रहे ये दिल वहाँ है

शख़्स चाहे जो, संग तेरे हो
शख़्स चाहे जो, संग तेरे हो
ना कमी हो प्यार की, ये दुआ है

तेरी हिफ़ाज़त का ज़िम्मा मैंने ले लिया है
तू चाहे ना रहे, जहाँ रहे ये दिल वहाँ है

मालूम था तू है नहीं मेरा
बेवफ़ाइयाँ लाज़िमी हैं ये सारी
मालूम था तू है नहीं मेरा
बेवफ़ाइयाँ लाज़िमी हैं ये सारी

मानता हूँ प्यार मेरा काफ़ी ना था
पर रूह का सिवा तेरे कोई साथी ना था
हम साथ हों ख़ुदा कभी भी राज़ी ना था
दूर जा के भी तू रह गया यहाँ है

तेरी हिफ़ाज़त का ज़िम्मा मैंने ले लिया है
तू चाहे ना रहे, जहाँ रहे ये दिल वहाँ है

शख़्स चाहे जो, संग तेरे हो
शख़्स चाहे जो, संग तेरे हो
ना कमी हो प्यार की, ये दुआ है

राहों से मेरी तू लापता हो जाएगा
ना पता था ये यूँ
राहों से मेरी तू लापता हो जाएगा
ना पता था ये यूँ

मानता हूँ प्यार मेरा काफ़ी ना था
पर रूह का सिवा तेरे कोई साथी ना था
हम साथ हों ख़ुदा कभी भी राज़ी ना था
दूर जा के भी तू रह गया यहाँ है

तेरी हिफ़ाज़त का ज़िम्मा मैंने ले लिया है
तू चाहे ना रहे, जहाँ रहे ये दिल वहाँ है
तेरी हिफ़ाज़त का ज़िम्मा मैंने ले लिया है



Credits
Writer(s): Abhijeet Srivastava, Lionel Crasta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link