Piya (Tere Alava 2.0)

तेरे अलावा कोई ना है
तेरे अलावा कोई ना है
तेरे अलावा कोई ना है

वादे सारे किए हैं जो तुमसे
पूरे कर जाएँगे
ख़्वाबों में ही सही, ख़ुदा मिला दे
सँवर जाएँगे

सहमे-सहमे से हम हैं, आँखें मेरी क्यूँ नम हैं?
तेरे बिना ना गुज़ारा
गुमसुम से हो जाएँगे, हम तो यूँ रो जाएँगे
तू ही तो है सहारा

तेरे अलावा कोई ना है
साथ तू दे-दे, पिया
वजह है कोई या बेवजह है?
कुछ तो तू कह दे, पिया

तेरे अलावा कोई ना है
तेरे अलावा कोई ना है

कहूँ भी तो कैसे कहूँ?
दिल को तू प्यारी सी लगती है
ये तेरी-मेरी यारी जो है
प्यारी सी यारी ये लगती है

पलकों से पलकें मिल जाएँ एक वारी
तो मैं दिल के सारे राज़ खोलूँ
नज़रों से नज़रें मिल जाएँ एक वारी
तो मैं दिल की सारी बातें बोलूँ

तेरे अलावा कोई ना है
साथ तू दे-दे, पिया
वजह है कोई या बेवजह है?
कुछ तो तू कह दे, पिया

तेरे अलावा कोई ना है
तेरे अलावा कोई ना है



Credits
Writer(s): Pratyush Dhiman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link