Log Kya Kahenge

लोग क्या कहेंगे? (हाँ-हाँ)
लोग क्या कहेंगे?

लोग क्या कहेंगे? उनका काम ही है कहना
समझ सकेंगे दर्द, जब पड़ेगा साथ रहना
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा है, काटने को हर खड़ा है
बाँटने को बोल, फ़िर देख किसका दिल बड़ा है

लोग क्या कहेंगे?
लोग क्या कहेंगे?

चाटने में सब लगे हैं, बात इनके शब्द बड़े हैं
वक्त पे तू देख कितने साथ इनमें से खड़े हैं
मनचले ये दिल जले हैं, ये सारे, मनचले ये दिल जले हैं

मनचले ये दिल जले हैं, दूसरों के घर पले हैं
गिरगिटों सा रंग बदलते, ये तो दूर से भले हैं
भाई, ये तो दूर से भले हैं

हर कहीं फ़ैला रखी है, गंदगी मचा रखी है
खुद के आईने में जिसके १०० दरारें आ चुकी हैं
कर्म जिनके हैं अँधेरे, लूटते हैं हर सवेरे
हर किसी को ज्ञान-पान देते रहते हैं भतेरे

लोग क्या कहेंगे? (Yeah, yeah)
लोग क्या कहेंगे? (Yeah, yeah)
लोग क्या कहेंगे? मुझ को फ़र्क़ भी ना पड़ता
दूसरों को बोलने से खुद का मुँह है सड़ता

कलम जले ज़ुबाँ तले, ये सुन के जो रावण जले
जीवन के हर मोड़ पे कोशिश करेंगे तोड़ के
तोड़ के, तोड़ के, तोड़ के, तोड़-फोड़

जीवन के हर मोड़ पे कोशिश करेंगे तोड़ के
तू अच्छा भी करेगा तो करेंगे सारे निंदा
उड़ने की ख्वाहिशों ने ही रखी हैं साँसें ज़िंदा
"खोल दे ये पंख मेरे," कहता है परिंदा
"लोग क्या कहेंगे?" अब तू छोड़ दे ये चिंता

लोग क्या कहेंगे?
लोग क्या कहेंगे?
लोग क्या कहेंगे?



Credits
Writer(s): Aishwarya Tripathi, Abhinav Shekhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link