Sanson Ki Mala

साँसों की माला पे...
साँसों की माला पे...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम

मेरे मन की मैं जानूँ...
मेरे मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम
साँसों की माला पे...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम

प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
वो तो है निर्दोष, वो तो है निर्दोष
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
वो तो है निर्दोष

प्रेम की माला जपते-जपते आप बनी मैं श्याम
प्रेम की माला जपते-जपते आप बनी मैं श्याम

साँसों की माला पे... (माला पे, माला पे)
साँसों की माला पे... (माला पे, माला पे)
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम

मेरे मन की मैं जानूँ...
मेरे मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम
साँसों की माला पे...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link