Main Jawan Tum Janwa

मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ
मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ

यूँ ही जवानी बीत ना जाए
यूँ ही जवानी बीत ना जाए, आओ प्यार करें
प्यार करें, प्यार करें, प्यार करें

मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ
यूँ ही जवानी बीत ना जाए, आओ प्यार करें
प्यार करें, प्यार करें, प्यार करें

ये ही प्यार का मौसम है
गया तो फिर ना आएगा
हो, फिर ना मिलेगा चाहने वाला
तब ये दिल पछताएगा

आओ, मिल अब हम दोनों
उल्फ़त का इक़रार करें
उल्फ़त का इक़रार करें, हो

मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ
यूँ ही जवानी बीत ना जाए, आओ प्यार करें
प्यार करें, प्यार करें, प्यार करें

सच्चा आशिक़ मुश्किल से
क़िस्मत वालों को मिलता है
फूल प्यार का इस दिल में
तो एक बार ही खिलता है

मिला है मौका, मिल कर इशक़ का
अब इज़हार करें
अब इज़हार करें, ओ

मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ
मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ

यूँ ही जवानी बीत ना जाए
यूँ ही जवानी बीत ना जाए, आओ प्यार करें
प्यार करें, प्यार करें, प्यार करें

मैं जवाँ, तुम जवाँ
हैं दोनों के दिल जवाँ
यूँ ही जवानी बीत ना जाए, आओ प्यार करें
प्यार करें, प्यार करें, प्यार करें



Credits
Writer(s): Dev Kumar Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link