Alag!

Yea... Yung Clyde!
तू हटाएगा मेरेको गेम से?
हाहाहा... आजा
शाने ट्राई कर ले

बचपन में लगनेका cute था मैं प्यारा
Full गोल-मटोल फुटबॉल के माफिक झाडा
सबने खीचे मेरे गाल लगाव से मेरेको पाला
फिर बड़ा हुआ लोगोने असली रूप जाना मेरा
हटेला था थोड़ा सा मैं बातो में
Screw हाले दुले थोडे अपने दिमाग में
गिला गिला सा जबान करने को अपमान
Ready फिसल्ने रोक दे कोई दम किसी के बाप में।!
School जाने लगा इतना मार खाया failure लोगोसे
सपनों का meaning भूल जाने लगा
फिर बाप ने सिखया boxing फोड़े दात
वोइच failure लोगो को मैं धूल ख़िलाने लगा
होने लगे बड़े मेरे सपने दूर हुए अपने
घुरने लगे जैसा मैं अंजना
अरे इसको क्या हुआ ये तो मुत्त दिया
प्यारा बच्चा बड़ा होके बन गया चू*या साला.!
तुमने सिखया था छोटा था जबी
सपने देखनेका अगर तो दूर के देखने
अभी पूरा करने का time आया जबी
फट गई सालो बोला सपने भूल के फेक दे।?
जान लुटा देगा माई ये मान कमानेको
तू आराम से गा*द के नीचे हाथ सेख ले
खाली घरपे बैठे रे कुछ कर मत
जितना मैं घसा: फल मिलेगा मेरेको देख ले
उथया कलाम मैंने कूट दिया गुस्सा
अक्खा frustration सालो से आसुओं का जो जूस पिया.!
गाना खाली नहीं वीडियो भी मैंने shoot किया!!
दिल जो बोला वो करने को मैंने choose किया.!!
मिला नहीं जास्ती YouTube पे views
लगने लगा की game ये होने वाला था lose
एक second के लिए भी तू होना मत: confuse
Never judge me!
Cause you don't know what I've been through!!!

सब से अलग!
बचपन में बोला मैं नहीं cool
अब वोइच पब्लिक अपने गानो पे झुमती
मैं अलग!
सबने हकाला खड़ा नहीं किया कोई
बकरी के भेस में बोला भेडिया काला
मैं अलग!
मेरे सोच विचार full धार
कोई साथ नई दिया डरके मैं करेगा वार
मैं अलग!
भोथ रोया अभी पदता नई फरक
मैं अलग!
नरम पाव बाकी सब माईच कड़क
मैं अलग!
छोडा साथ जो किया मैं मन का
ये संसार में किमत है खाली जो धन का पण
मैं अलग।!
Music में क्या रखेलाई घंटा?
जाके नोकरी धुंड खुदके लिए धंग का
मैं अलग!
दिमाग के पैला दिल डालेगा
तो bill कैसा भरेगा, पेट कैसा पालेगा?
मैं अलग!
निकाल नई पायेगा मेरेसे सड़क!
मैं अलग!
कोईलो के खान में मेरा चमक
सबसे अलग!!!

Yung Clyde के गाने बजानेको कोई मने नहीं
Ride मेरे साथ न लेने के बहाने कही
कुछ भी तू बोल ले talented है ये शाना साला
जाने अनजाने में ये गाने को तू पहचाने नहीं
बोले मेरे सोच विचार अजीब है
लगता नै बननेका स्टार मेरे नसीब में
लफड़े में करेगा वार ज्यादा करीब
जो आया नहीं करेगा बात अपने जीब में
बचपन से defected नहीं फ़िल्टर
लाफा मार्के बोलू Hi तेरेको मिलकर
नहीं तू hard घिर जायेगा चोमू हिलकर
Pilsner पीके तू भाई बनता दिनभर
दफना दालु मई ये सब बेवड़े शेरो को
नक्शा बदल दालु बदसूरत चैरो का
इनकी जाट बैदा साला औकाद है क्या
आँखों में आँख डालके मेरेसे बात करनेका.!?!?!?
साला लात मार्के निकाला था मेरेको
नै दिया साथ क्युकी सोच था मेरा अलग
अभी सोचता तू सुनके गाने मेरे
सबको बोलेगा मई तेरा भाई और मैं मानेगा?
चल भाग!!!
हवा आने दे नै तोह बना दालु मिस्साल
तेरा गवा नहीं बचेगा कोई पूछने हाल
खली सदा मेरेपे फुकट का इतने साल
पण music मेरा नशा मै फूकता है ये माल
कमाल है ये feeling होएंगा नहीं फेल मै
होउ ना शांत डाल दे मेरेको जेल में
दिमाग की सुनु तोह diplomatic रेहनेका
पण दिल का मै करू वो बोलै इनको पेल दे!!!
लिखू खाली सच मेरे लिए नहीं खेल ये
गेम का मै भक्त इतना की मै insane!
बिक गयी बाकि पब्लिक मै अलग
पड़ता नहीं फरक मेरेको गाने के सेल से

सब से अलग!
बचपन में बोला मैं नहीं cool
अब वोइच पब्लिक अपने गानो पे झुमती
मैं अलग!
सबने हकाला खड़ा नहीं किया कोई
बकरी के भेस में बोला भेडिया काला
मैं अलग!
मेरे सोच विचार full धार
कोई साथ नई दिया डरके मैं करेगा वार
मैं अलग!
भोथ रोया अभी पदता नई फरक
मैं अलग!
नरम पाव बाकी सब माईच कड़क
मैं अलग!
छोडा साथ जो किया मैं मन का
ये संसार में किमत है खाली जो धन का पण
मैं अलग।!
Music में क्या रखेलाई घंटा?
जाके नोकरी धुंड खुदके लिए धंग का
मैं अलग!
दिमाग के पैला दिल डालेगा
तो bill कैसा भरेगा, पेट कैसा पालेगा?
मैं अलग!
निकाल नई पायेगा मेरेसे सड़क!
मैं अलग!
कोईलो के खान में मेरा चमक
सबसे अलग!!!

मेरको बचपन में समझा नै था
लेकिन अभी अलग होनेका अच्छा है. अच्छा है
Yung Clyde.!



Credits
Writer(s): Yung Clyde
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link