Kaun Mera (feat. Manish Sharma)

कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन से मन के धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन से मन के धागे?

छोड़ कर ना तू कहीं पे दूर अब जाना
तुझको क़सम है
साथ रहना जो भी है तू, झूठ है या सच है
या भ्रम है

अपना बनाने का जतन कर ही चुके अब तो
बइयाँ पकड़ कर आज चल
मैं दूँ बता सबको

कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन से मन के धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?



Credits
Writer(s): M. M. Kreem, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link