Dil Ki Pari

तु मिला तो हुआ
मेरे टूटें हुए, दिल को यक़ीं
प्यार है सब कुछ यहाँ
तो आ के मेरे, लग जा गले

पल दो पल की बनी
है यह ज़िंदगी, तेरी मेरी
चुराके मुझ को मुझ से
कहाँ ले चली, ओ दिल की परी

बादलों से है मेरी, हो चुकी है दोस्ती
मुझ को ना होश, ना ख़बर
सब है तेरा ही असर

तु मिला तो हुआ
मेरे टूटें हुए, दिल को यक़ीं
प्यार है सब कुछ यहाँ
तो आ के मेरे, लग जा गले

बातें आँखों से अपनी
वो करती मुझ से, और खो जाता मैं
सपने दिखाए कुछ ऐसे
के मेरे पैरों तले, ज़मीं फिसलें

दूर तुझ से होके कभी
ना रह पाऊँगा, मैं बिन तेरे
भुलाके दुनिया सारी
चले आ जाना तू, बाहों में मेरे

माने ना मेरी मेरा मन
कैसा है यह दीवानापन
मुझ को ना होश, ना ख़बर
सब है तेरा ही असर

तु मिला तो हुआ
मेरे टूटें हुए, दिल को यक़ीं
प्यार है सब कुछ यहाँ
तो आ के मेरे, लग जा गले

पल दो पल की बनी
है यह ज़िंदगी, तेरी मेरी
चुराके मुझ को मुझ से
कहाँ ले चली, ओ दिल की परी

चुराके मुझ को मुझ से
कहाँ ले चली, ओ दिल की परी



Credits
Writer(s): Yash Shetty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link