Abhi Mujh Mein Kahin - Jammin'

अभी मुझ में कहीं बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी
जगी धड़कन नई, जाना ज़िंदा हूँ मैं तो अभी

कुछ ऐसी लगन इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा

अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
खुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा

हो, अभी मुझ में कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी

हाँ, धूप में जलते हुए तन को छाया पेड़ की मिल गई
रूठे बच्चे की हँसी जैसे फुसलाने से फिर खिल गई
कुछ ऐसा ही अब महसूस दिल को हो रहा है
बरसों के पुराने ज़ख्मों पे मरहम लगा सा है

कुछ ऐसा रहम इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा

अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
खुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा



Credits
Writer(s): Ajay Gogavale, Atul Gogavale, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link