Betaabi

तेरे बिना बस छाई है उदासी क्यूँ
तेरे बिना बस छाई है बेताबी क्यूँ
तेरे बिना बस छाई है उदासी क्यूँ (oo-ooh)
तेरे बिना बस छाई है बेताबी क्यूँ

तेरे बिना खोया हूँ हर जगह
तेरे बिना सोया हूँ हर जगह
हैं बस तू ही तू हर जगह
जाने क्यूँ (oo-ooh)

जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ(oo-ooh)
जाने क्यूँ,
जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ(oo-ooh)
जाने क्यूँ (oo-ooh) ।

तेरे बिना मैं जाने क्यूँ,
मेरे बिना तू जाने क्यूँ
तेरे बिना मैं जाने क्यूँ,
मेरे बिना तू जाने क्यूँ
आँखों में तू ही तू हर दफा
साँसों में तू ही तू हर जगह
खोया हूँ तुझमें क्यूँ इस तरह
जाने क्यूँ,
तेरे बिना ज़िंदगी एक सजा
ज़िंदगी से मैं हूँ क्यूँ खफा
अब कहा जाऊ मैं जानु ना
जाने क्यूँ (oo-ooh)

जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ(oo-ooh)
जाने क्यूँ,
जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ(oo-ooh)
जाने क्यूँ (oo-ooh) ।

जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ(oo-ooh)
जाने क्यूँ,
तेरे बिना मैं जाने क्यूँ,
मेरे बिना तू जाने क्यूँ ।



Credits
Writer(s): Arko Kar Music
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link