Tu Mila

तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला

मैं गाँव की गलियों सा, तू है चौबारों सी
मैं नाव भटकी रस्ता, तू है किनारों सी
पूरी हुई है तुझी से
हाँ, ज़िन्दगी में जो कमी थी

तू मिला ऐसे मिला
जैसे बारिश को मिले ज़मीं
तू मिला ऐसे मिला
उमंगें नई हैं जगी

तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला

ख़्वाहिशों से आगे
दोनों संग-संग हैं भागे
जोड़ी अपनी है ऐसी
जैसे सुइयाँ और धागे

चाहत से तू प्यारा है
मैं चाँदनी, तू सितारा है
पूरी हुई है तुझी से
हाँ, ज़िन्दगी में जो कमी थी

तू मिला ऐसे मिला
जैसे बारिश को मिले ज़मीं
तू मिला ऐसे मिला
उमंगें नई हैं जगी

तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला

अब आदत लग गई ऐसी
कुछ ना तेरे सिवा भाये
रास्ता वो अच्छा लगे
जो तेरे घर जाए

अब तेरे बिन कौन हमारा है?
दिल को तेरा ही सहारा है
पूरी हुई है तुझी से
हाँ, ज़िन्दगी में जो कमी थी

तू मिला ऐसे मिला
जैसे बारिश को मिले ज़मीं
तू मिला ऐसे मिला
उमंगें नई हैं जगी

तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला
तू मिला, तू-तू-तू मिला



Credits
Writer(s): Raaj Aashoo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link