Living Legend

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ (yeah)
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं, and legends never die

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए (dollar sign, one time)
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ (still there)
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं, and legends never die (let's go)

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं and legends never die

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं and legends never die

ले लो सलाह मेरी, अब कलाकारी मुझे फ़ल है दे रही
कलम चला तो तेरी कला को जला देगी
ਗੱਲਾਂ ਤੇਰੀ ਨਾ ਸੱਚੀ ਹੈਂ, ਤੂੰ ਤੋ ਬੜਾ ਵਿਹਲੀ
इनकी जगह ले ली तो ज़िंदगी भी अब दग़ा दे रही

Whoa, हराम किया इनका मैंने जीना
बहाया खून और पसीना, सब कुछ clear है, Aquafina
Like whoa, net पे बैठे बोलें, "One love," I don't give a fuck
Serving these rappers up जैसे

Whoa, कौन achiever, ये तो साफ़ है काफ़ी
आना-तानी कर, ना ताँका-झाँकी, ये कलम है ज़्यादा भारी
टोकियो ना मुझे, क्यों तू मरना चाहता, जानी?
Game है मुझे प्यारी, I'm her hero, she my Nagasaki

अरे-अरे, क्यूँ लगें ये डरे-डरे?
देखें मुझे आगे बढ़े तो सड़े पड़े ये खड़े-खड़े
जले पड़े, हम ऐसे नहीं पले-बड़े
मुझ से क्यूँ ये लड़ें-मरें? हार भी अब इनके गले चढ़े

Flow icy, माहौल लगे Moscow
तेरा भाई लगे baller, no Cosco
देखे यहाँ आते-जाते मैंने बहुत लोग
That red dot will make you do a dash
जैसे Morse code

लगाई class, लिखाई मेरी ख़ास
कामयाबी की है भूख और विरासत की है प्यास
हाँ, कालिदास, हर गाना इतिहास
जाऊँगा मैं आज तो करेंगे मुझे याद, हाँ

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं
And legends never die (legendary)

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं, and legends never die

Living legend, living legend (living legend, living legend)
Living legend तेरा भाई (living legend तेरा भाई)
Living legend, living legend (living legend, living legend)
Living legend 'til I die (living legend 'til I die)

कठिन रास्ते, तू जाँच ले, हम हाँफ़ते नहीं
साँप भरे घास में हम फ़ासले से भागते नहीं
छिपे इनके राज़, पैसे बाँट ले, ये नाचते भी
Rap मेरी art तो फ़िर लड़ूँगा समाज से ही

Legends never die, they rise, करेंगे fight
ये lies करें divide, पर guys करें deny ये
Grind करे भाई तो rise करेगा high
सच्चाई करेगा write तो hype बनेगा mic पे

दीन-ईमान नहीं खोया, मैंने पाया जो बोया
जितना चाहया नहीं खाया, फ़िर भी मैंने पाया है धोका
This city I ran, जैसे हूँ मैं Ayatollah, तू high है थोड़ा
आया तो लाया fire, अब सफ़ाया होगा

गोद भरे मेमने, अब G.O.A.T. बनें game में
Sound करें same, ये तो lame लगें name से
भगवान मेरा namesake, ज्वाला मेरा aim देख
Hall of fame नहीं, डालो मुझे hall of flame में

लगाई class, लिखाई मेरी ख़ास
कामयाबी की है भूख और विरासत की है प्यास
हाँ, कालिदास, हर गाना इतिहास
जाऊँगा मैं आज तो करेंगे मुझे याद, हाँ

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं
And legends never die (legendary)

क़िस्मत ने रोका, पर लड़ के हम आए
जो बोले "नामुमकिन," हम कर के दिखाएँ
करेंगे ये याद अगर यहाँ से हम जाएँ
इस खेल में हम legend हैं, and legends never die

Living legend, living legend (living legend, living legend)
Living legend तेरा भाई (living legend तेरा भाई)
Living legend, living legend (living legend, living legend)
Living legend 'til I die (living legend 'til I die)

Stay
Stay
Oh, ooh
Stay



Credits
Writer(s): Al Harkins, Dan Adkins
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link