Aaj Bhi

ना दर्द है, ना ग़म तेरे
ना इश्क़ है, ना तेरी वो चाहतें
हाँ, खुश हूँ मैं तेरे बिना
ना मुझमें बची तेरी वो आदतें

है फ़िर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?
क्या खलती तेरी है कमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?
है फ़िर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?
क्या खलती तेरी है कमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?

तुमने कहा था, "साथ जिएँगे, होंगे जुदा ना हम कभी"
हाथ ये थामे चलते रहोगे, वक्त ये ले जाए कहीं
तुमने कहा था, "साथ जिएँगे, होंगे जुदा ना हम कभी"
हाथ ये थामे चलते रहोगे, वक्त ये ले जाए कहीं

झूठी हैं ये सारी क़समें, सारे वादे प्यार के
दफ़न मैं उनको हूँ कर आई जश्न में अपनी हार के

तो फ़िर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?
क्या खलती तेरी है कमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?
है फ़िर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?
क्या खलती तेरी है कमी? क्यूँ मैं रोती हूँ आज भी?



Credits
Writer(s): Vishal Mishra, Yash Anand, Kaushal Kishore
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link