Teri Kami

हूं वही है ठेहरा समा मेरा
है नहीं अब कोई यहां मेरा
दिलनशी ना ऐसी सज़ा देना
तू बता जुदा क्यों हुआ

थोड़ा रूठा तू रूठा रूठा मै
अनबन हुई
धीमे धीमे सुनी रातें कटी

तेरी कमी
है लगने लगी
नम ये आँखें मेरी हां
सवरती नहीं
सवरती नहीं

ख्वाब जो थे देखे
तेरे संग
ख्वाब ही अब बुनता रहेगा मन्न
बेबसी है हरदम ही छाही
तू बता जुदा क्यों हुआ
ओह मीठी बातें तेरी मेरी सारी याद
आने लगी है
आके फिर से हाथ
थामले

तेरी कमी
है लगने लगी
नम ये आँखें मेरी
सवरती नहीं

रूखी रूखी लगे ज़िन्दगी
जो तू ही नहीं
ले चल मुझे
कभी उस ज़मीं
जहां तू थी मिली
तेरी कमी
है लगने लगी
नम ये आँखें मेरी
सवरती नहीं
सवरती नहीं



Credits
Writer(s): Shubham J
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link