MummyKassam

अरी, ओ Mona Lisa, चलेगा ऐसा कैसा?
अरी, ओ Mona Lisa, छोड़ूँ ना तेरा पीछा

ओ, बड़ी mind blowing लड़की फ़ँसाई
बड़ी mind blowing लड़की फ़ँसाई
Mummy क़सम, मैं तो गया die

अरे, winter का मौसम है, भाई
ए, winter का मौसम है, भाई
ऊपर से छोटी रजाई

ओ, तेरा ढूँढ के लाया हूँ झुमका बाज़ार से
कब से खड़ा हूँ बन के मजनूँ कतार में

ढूँढ के लाया हूँ झुमका बाज़ार से
कब से खड़ा हूँ बन के मजनूँ कतार में

हाए रे, तेरी beauty ने नींदें उड़ाई
तेरी beauty ने नींदें उड़ाई
Mummy क़सम, मैं तो गया die

बातों में तेरी मैं ना आऊँ, बलमा
काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ?

हाँ, बातों में तेरी मैं ना आऊँ, बलमा (ओ-हो)
काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ?

काहे पीछे है पड़ा? तू तो ज़िद्दी है बड़ा
तेरी झूठी बातों में ना मैं आयी, आयी, आयी, आयी

दफ़ा ३०२ मुझे लगवाई
हो, दफ़ा ३०२ मुझे लगवाई
Mummy क़सम, मैं तो गया die

बड़े भाग्यों से बनी तू लुगाई
बड़े भाग्यों से बनी तू लुगाई
Mummy क़सम, मैं तो गया die

(Mummy क़सम, mummy क़सम)
(Mummy क़सम die)
(Mummy क़सम, mummy क़सम)
(Mummy क़सम die)



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, Shabbir Ahmed, Ikka
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link