Tune Jo Na Kaha

दर्द पहले से है ज़्यादा
खुद से फिर ये है वादा
खामोश नज़रें, राहें बेज़ुबाँ

अब ना पहले सी बातें हैं
बोलो तो लब थरथराते हैं
राज़ ये दिल का ना हो बयाँ

हो गया कि असर कोई हम पे नहीं
हम सफ़र में तो हैं, हमसफ़र है नहीं
दूर जाता रहा, पास आता रहा

ख़ामख़ाह, बेवजह ख़ाब बुनता रहा
तुमने जो ना कहा, मैं वो सुनता रहा
ख़ामख़ाह, बेवजह ख़ाब बुनता रहा



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link