Choli Block Buster - Shivangi Bhayana (From "Dongri Ka Raja")

चुनरी में १६०० तारे
चमके तो आशिक़ १०० मारे
अरी item, वो हो

जोरों पे, जोरों से
अपने हुसन का, trailer चला दूँ
नैनो की, मटकी में
दारु भरी है, इन्हें इतनी पिला दूँगी

उड़ते फिरेंगे, कुँवारे
अरे फिल्मी हो जाये ये सारे
अरे hero के जैसे, ये गोल-गोल घूमे रे

मेरी ये चोली (चोली, चोली)
मेरी ये चोली, blockbuster लगे
मेरी ये चोली, blockbuster लगे

मैं जो हिलू तो, पूरा theatre हिले
मेरी ये चोली, blockbuster लगे
तेरी ये चोली blockbuster लगे
तेरी ये चोली blockbuster लगे

आ गए
ओह आ गए
छा गए
देखो देखो देखो meet bro

बजे सीटियाँ, हुए धमाके
जान ठोक के, बाण चलाके
जनता बावरी होके नाचे
चढ़-चढ़ के सीट पे

झगड़ा वाला होयेगा लट्टा
आसमान में चलेगा कट्टा
सभी के साथ में जोगी मटका
मीतों के गीत पे

बजे सीटियाँ, हुए धमाके
जान ठोक के, बाण चलाके
जनता बावरी होके नाचे
चढ़-चढ़ के सीट पे

झगड़ा वाला होयेगा लट्टा
आसमान में चलेगा कट्टा
सभी के साथ में जोगी मटका
मीतों के गीत पे

फर्जी ये आसिक सारे (अरे क्या बोली)
हाँ, फर्जी ये आसिक सारे
दिल के fraud हैं
देशी है सकल से साले
लेकिन बनते maud हैं

कटरा जवानी मेरी
चलवे revolver
लाखो मैंने मजनू मारे
मेरा ये record है

मेरे ही पीछे बेचारे
लगाके खड़े है कतारे
अरे hero के जैसे ये गोल-गोल घूमे रे

मेरी ये चोली (चोली, चोली)
मेरी ये चोली blockbuster लगे
मेरी ये चोली blockbuster लगे
मैं जो हिलू तो, पूरा theatre हिले
मेरी ये चोली, blockbuster लगे

तेरी ये चोली blockbuster लगे
तेरी ये चोली blockbuster लगे

वाह, वाह, वाह
आ गए
ओह आ गए
छा गए
देखो देखो देखो meet bro

भाव लेके आये मेरे
हाँ, भाव लेके आये मेरे
नैनो वाले gate पे
लेके जाना चाहे ये, बंद कमरे वाली date पे
खिडकी के नीचे खड़े, हुकरे जहान के
मारते हैं message मुझे, बर्फी में लपेट के

अरे नोटों के बण्डल करारे
उड़ा देंगे करके इशारे
अरे hero के जैसे, ये गोल-गोल घूमे रे

मेरी ये चोली (चोली, चोली)
मेरी ये चोली blockbuster लगे
मेरी ये चोली blockbuster लगे
मैं जो हिलू तो, पूरा theatre हिले
मेरी ये चोली, blockbuster लगे

तेरी ये चोली blockbuster लगे
तेरी ये चोली blockbuster लगे



Credits
Writer(s): Kummar, Meet Bros Anjjan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link