Woh Raat

वो रात बेवफ़ा सी आज भी है याद
छाए थे बादल, और थे हम-तुम
तब से हैं दूरियाँ, बस तनहाई है साथ
जैसे फ़लक से चाँद हो ग़ुम

थामना था, रोकना था
यूँ कहा फिर मैंने तुम को क्यूँ अलविदा?
सोचना था, ना पता था
होगा ये आख़िरी अलविदा

I'll never say goodbye
I'll never say goodbye, girl

चेहरे बदले, हाथों में थामे कई हाथ
बीता बस वक्त, साल और दिन
तुझ को ही ढूँढें साँसें जब कोई हो साथ
यूँ जी रहा हूँ मैं तेरे बिन

थामना था, रोकना था
यूँ कहा फिर मैंने तुम को क्यूँ अलविदा?
सोचना था, ना पता था
होगा ये आख़िरी अलविदा

I'll never say goodbye
I'll never say goodbye, girl



Credits
Writer(s): Pinky Poonawala, Nikhil Dsouza
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link