Mera Koi Na Sahara Bin Tere

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ?
प्रभु तुम्हें छोड़ अब जाऊँ कहाँ?
तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ?
प्रभु तुम्हें छोड़ अब जाऊँ कहाँ?

मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मैंने जनम लिया, जग में आया
तेरी कृपा से ये नर्तन पाया
मैंने जनम लिया, जग में आया
तेरी कृपा से ये नर्तन पाया

तूने किए उपकार घनेरे
तूने किए उपकार घनेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरे नैना कब से तरस रहे
सावन-भादों हैं बरस रहे
मेरे नैना कब से तरस रहे
सावन-भादों हैं बरस रहे

अब छाए घनघोर अँधेरे
अब छाए घनघोर अँधेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

प्रभु आ जाओ, प्रभु आ जाओ
अब और ना मुझ को तरसाओ
प्रभु आ जाओ, प्रभु आ जाओ
अब और ना मुझ को तरसाओ

काटो जनम-मरण के फ़ेरे
काटो जनम-मरण के फ़ेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

जिस दिन से दुनिया में आया
मैंने पल भर चैन नहीं पाया
जिस दिन से दुनिया में आया
मैंने पल भर चैन नहीं पाया

सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरे सारे सहारे छूट गए
तुम भी अब मुझ से रूठ गए
मेरे सारे सहारे छूट गए
तुम भी अब मुझ से रूठ गए

आओ करने दूर अँधेरे
आओ करने दूर अँधेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम, साँवरिया मेरे



Credits
Writer(s): Traditional, Vinod Pal, Bhupendra Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link