Jashn-E-Bahara

कैसे कहें क्या है सितम? सोचते हैं अब ये हम
कोई कैसे कहे वो हैं या नहीं हमारे?
करते तो हैं साथ सफ़र, फ़ासले हैं फ़िर भी मगर
जैसे मिलते नहीं किसी दरिया के दो किनारे

पास हैं, फ़िर भी पास नहीं
हम को ये ग़म रास नहीं
शीशे की एक दीवार है जैसे दरमियाँ

सारे सहमे नज़ारे हैं, सोए-सोए वक्त के हारे हैं
और दिल में खोई-खोई सी बातें हैं, हो-हो

कहने को जश्न-ए-बहारा है
इश्क़ ये देख के हैराँ है
कहने को जश्न-ए-बहारा है
इश्क़ ये देख के हैराँ है

फूल से खुशबू ख़फ़ा-ख़फ़ा है गुलशन में
छिपा है कोई रंज फ़िज़ा की चिलमन में

हम ने जो था नग़मा सुना, दिल ने था उस को चुना
ये दास्तान हमें वक्त ने कैसी सुनाई?
हम जो अगर हैं ग़मगीं, वो भी उधर खुश तो नहीं
मुलाक़ातों में है जैसे घुल सी गई तनहाई

मिल के भी हम मिलते नहीं
खिल के भी गुल खिलते नहीं
आँखों में हैं बहारें, दिल में ख़िज़ाँ

सारे सहमे नज़ारे हैं, सोए-सोए वक्त के हारे हैं
और दिल में सोई-खोई सी बातें हैं, हो-हो

कहने को जश्न-ए-बहारा है
इश्क़ ये देख के हैराँ है
कहने को जश्न-ए-बहारा है
इश्क़ ये देख के हैराँ है

फूल से खुशबू ख़फ़ा-ख़फ़ा है गुलशन में
छिपा है कोई रंज फ़िज़ा की चिलमन में



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link