Ishq Sona Hai

इश्क़ चाँदी है, इश्क़ सोना है
इश्क़ चाँदी है, इश्क़ सोना है
सोना-सोना बाबा, सोना-सोना बाबा
सोना-सोना, सोना

है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है

इश्क़ चाँदी है, इश्क़ सोना है
इश्क़ चाँदी है, इश्क़ सोना है
सोना-सोना बाबा, सोना-सोना बाबा
सोना-सोना, सोना

है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है

इस उम्र में तो ऐसा होता है
नींद उड़ती है, चैन खोता है
यादें आती है, जानें जाती हैं
प्रेमी जागते हैं, जग सोता है

हे, इस उम्र में तो ऐसा होता है
नींद उड़ती है, चैन खोता है
यादें आती है, जानें जाती हैं
प्रेमी जागते हैं, जग सोता है

कभी हंसना है, कभी रोना है
कभी हंसना है, कभी रोना है
सोना-सोना बाबा, सोना-सोना बाबा
सोना-सोना, सोना

है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है

हम दीवानों से लोग जलते हैं
ऐसा करते हैं भाग चलते हैं
दिल जो कहता है हम वो करते हैं
इस ज़माने से हम क्या डरते हैं

हे, हम दीवानों से लोग जलते हैं
ऐसा करते हैं भाग चलते हैं
दिल जो कहता है हम वो करते हैं
इस ज़माने से हम क्या डरते हैं

इश्क़ जादू है, इश्क़ टोना है
इश्क़ जादू है, इश्क़ टोना है
सोना-सोना बाबा, सोना-सोना बाबा
सोना-सोना, सोना

है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है

इश्क़ चाँदी है, इश्क़ सोना है
इश्क़ चाँदी है, इश्क़ सोना है
सोना-सोना बाबा, सोना-सोना बाबा
सोना-सोना, सोना

हा, है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना
है जवानी तो इश्क़ होना है
है जवानी तो इश्क़ होना है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link