Heera

अंगूठी में जड़ाऊँ या दिल में बसाऊँ?
मैं सबको बताऊँ या सबसे छुपाऊँ?
अंगूठी में जड़ाऊँ या दिल में बसाऊँ?
मैं सबको बताऊँ या सबसे छुपाऊँ?

तू हीरा मेरा, हाँ, कोहिनूर
तू पास मेरे, अँधेरा दूर
हो, तू हीरा मेरा, हाँ, कोहिनूर
तू पास मेरे, अँधेरा दूर

मेरे साथ तू चले, दुनिया सारी जले
है जन्नतों का ये हीरा मेरे गले

ओ, हीरिए
तुझे पा के मैं हो गया अमीर
ओ, हीरिए
तुझे पा के मैं हो गया अमीर
हाँ, अमीर मैं

ओ, हीरिए (ओ, हीरिए)
हाँ, तेरे आने से है बदला नसीब
(बदला नसीब है)

ओ, हीरिए
तुझे पा के मैं हो गया अमीर
हाँ, अमीर मैं

हो, शाम पिघलती, सोने में ढलती
ऐसा है रूप तेरा
हो, शाम पिघलती, सोने में ढलती
ऐसा है रूप तेरा
मोती बिखरते, बातें जो करती
ऐसा है रुतबा तेरा

हो, सर्दी में पशमीना जैसे
एहसास ऐसा तेरा

हो, तारीफ़ें तेरी करता रहूँ
काग़ज़ के पन्ने मैं भरता रहूँ
हाँ-हाँ, तारीफ़ें तेरी करता रहूँ
काग़ज़ के पन्नों को भरता रहूँ

मेरे साथ तू चले, दुनिया सारी जले
है जन्नतों का ये हीरा मेरे गले

ओ, हीरिए
तुझे पा के मैं हो गया अमीर
ओ, हीरिए
तुझे पा के मैं हो गया अमीर
हाँ, अमीर मैं

ओ, हीरिए (ओ, हीरिए)
हाँ, तेरे आने से है बदला नसीब
(बदला नसीब है)

ओ, हीरिए (तू हीरा मेरा)
तुझे पा के मैं हो गया अमीर
हाँ, अमीर मैं

अंगूठी में जड़ाऊँ या दिल में बसाऊँ?
मैं सबको बताऊँ या सबसे छुपाऊँ?
अंगूठी में जड़ाऊँ
या दिल में बसाऊँ? (तू हीरा मेरा)
मैं सबको बताऊँ या सबसे छुपाऊँ?



Credits
Writer(s): Priya Saraiya, Sachin Jaykishore Sanghvi, Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link