Yahi Tak Tera Saath Hai (RVCJ Originals)

Mmm
सोचो उन लम्हों में अगर एक ऐसा लमहा भी होता
जिसमें जाना हम ने होता कि आगे कुछ भी ना होता
सोचो उन बातों में अगर कहा हम ने भी यही होता
अलग ही होना था अगर तो संग ये सफ़र ही ना होता

पर ना कोई शिकायत है, ये प्यार तो सलामत है
जो देखा तेरे संग वो सब रब की इनायत है

यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है
—तेरा साथ है

सोचो इस रिश्ते को अगर उस दिन तोड़ा हम ने होता
जुदाई का आलम होता, ना जाने कितना ग़म होता
पर सोचो जुदा ना होते कभी, फ़रक तब इतना सा होता
ज़रूरत ना होती ख़्वाबों की, हक़ीक़त ही एक सपना होता

पर ना कोई शिकायत है, ये प्यार तो इबादत है
जो देखा तेरे संग वो सब रब की इनायत है

यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है
(यारा)

हाँ, ये मेरी चाहत है, जिसकी ये ताक़त है
माँगे हर दुआ में तेरी हिफ़ाज़त है (यारा)
हाँ, ये मेरी चाहत है, जिसकी ये ताक़त है
तेरी खुशी में ही मुझे मिलती राहत है

यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है
यारा, यहीं तक तेरा साथ है

यारा



Credits
Writer(s): Rohan Gokhale, Rohan Rohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link