Pyar Ishq Aur Mohabbat

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
जो भी इनका नाम ले, पहले दिल को थाम ले
नाम लेने से ही क़यामत हो जाती है

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
जो भी इनका नाम ले, पहले दिल को थाम ले
नाम लेने से ही क़यामत हो जाती है

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत

हमको भी रोग ये लग जाए अगर
ऐसा हो तो हो क्या? ऐसा क्यूँ हो मगर?

जिसने भी ये दिल दिया, जिसने भी ये ग़म लिया
कुछ ना पूछो उसकी बातें, लंबी-लंबी काली रातें
उसकी आँखों से नींद रुख़्सत हो जाती है

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत

इस जगह हम मिले, फूल दिल में खिले
क्या ख़बर, क्या पता हम में, तुम में हो क्या

बातों-बातों में कभी, आँखों-आँखों में कभी
चार दिन की दोस्ती में, एक ज़रा सी दिल्लगी में
बस किसी एक दिन शरारत हो जाती है

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
जो भी इनका नाम ले, पहले दिल को थाम ले
नाम लेने से ही क़यामत हो जाती है

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Viju Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link