He Ganpati

हे गणपति शम्भु सुतवारी
आया हूँ मैं प्रभु शरण तिहारी
हे गणपति शम्भु सुतवारी
आया हूँ मैं प्रभु शरण तिहारी
आया हूँ मैं प्रभु शरण तिहारी
हे गणपति

सारा जग देवा तुझे पुकारे
आन बसो बप्पा मन में हमारे
दर पे हैं आए हे चक्रिणे
भक्तों के दुःख हरो हे हारिणे
सुनलो इतनी अरज हमारी
आया हूँ मैं प्रभु शरण तिहारी
हे गणपति

कोई कहे गौरीसुत कोई गजानन रे
मोहिनी लोचन निर्मल वैभव कानन रे
सिद्धि-बुद्धि के स्वामी हे कामिने
सद्गुण सुंदर हे पाप नासिने
हर लो जगत कि बाधा सारी
आया हूँ मैं प्रभु शरण तिहारी
हे गणपति शम्भु सुतवारी
आया हूँ मैं प्रभु शरण तिहारी
हे गणपति

अब तो दरस दिखा जा गणपति
नैना राह निहारे रे
पल पल छूटे समय की डोरी
मन बस तुझे पुकारे रे
तेरे दर को छोर गणेशा
किस दर को जाऊँ मैं
सारे जग को तज के देवा
बस तुझको ही पाऊँ मैं
मेरे मन की ये अभिलाषा
पूरी करने आजा रे
अब तो आजा देवा अब तो आजा रे



Credits
Writer(s): Mritunjay Dubey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link