Dhool Tash Baja Baja

ढोल ताशे बजा-बजा, कर ले आ मजा-वजा
Party है धूम मचा, सबको तू नचा-नचा
यारों की party है गिरे कोई तो गिरे
धरती आज हिल जाए तो ये हिल जाए

नाचो रे
Beat ना छूटे यारा, जोर से पकड़ ज़रा
आए जिसे नाचना भी ना
उसको को भी तू मैं नचा

जब तक सुबह ना हो रहे बिंदास
रे मस्ती
पूरा ले मजाक मस्ती का

खेल जीतने तलक तो हम रुके नहीं
तब तलक ये मस्तिया चलती रहे यूँ ही
भवानी

रब को जब दिल से पुकारोगे सुन लो
सुनेगा यार क्यूँकी आस-पास है वो
भवानी
रब को जब दिल से पुकारोगे सुन लो
सुनेगा यार क्यूँकी आस-पास है वो
ठम-ठम ढोल बजा guts अपनी दिखा
दम किस में है भरा देखें आ आजा ज़रा (master)

ढोल ताशे बजा-बजा, कर ले आ मजा-वजा
Party है धूम मचा, सबको तू नचा-नचा
यारों की party है गिरे कोई तो गिरे
धरती आज हिल जाए तो ये हिल जाए

नाचो रे
Beat ना छूटे यारा, जोर से पकड़ ज़रा
आए जिसे नाचना भी ना
उसको को भी तू मैं नचा

जब तक सुबह ना हो रहे बिंदास
रे मस्ती
पूरा ले मजाक मस्ती का



Credits
Writer(s): Anirudh Ravichander, Vimal Kashyap
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link