Ishq Na Hove

मेरी जान, क़सम तू खा के कह
क्या प्यार निभा तू पाई है?
तू साथ छोड़ के जाएगी, हरजाई, तू हरजाई है

मेरी जान, क़सम तू खा के कह
क्या प्यार निभा तू पाई है?
तू साथ छोड़ के जाएगी, हरजाई, तू हरजाई है

अब और कहाँ मैं जाऊँगा?
एक पल भी जी ना पाऊँगा
दम घुट-घुट के मर जाऊँगा
मेरी जान, जान पे आई है

तू जाए, जहाँ भी जाए, तुझे भी चैन कहीं ना आवे
तू तड़पे इतना-इतना, तू भी चैन की साँस ना पावे

रब्बा, इश्क़ ना होवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे
तड़पे, तरसे, चैन खोवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे
रब्बा, इश्क़ ना होवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे
तड़पे, तरसे, चैन खोवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे

सुबह से शाम करूँ, क्यों तुझ को याद करूँ?
तू तो, हाँ, बदल गई, क्यों खुद को बर्बाद करूँ?
साँसों में ज़हर मिला के, सीने में आग लगा के
ज़ख्म गहरे से दिए, क्यों तुझ को ही याद करूँ?

तू जाए, जहाँ भी जाए, तुझे भी चैन कहीं ना आवे
तू तड़पे इतना-इतना, तू भी चैन की साँस ना पावे

रब्बा, इश्क़ ना होवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे
तड़पे, तरसे, चैन खोवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे
रब्बा, इश्क़ ना होवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे
तड़पे, तरसे, चैन खोवे, रब्बा, इश्क़ ना होवे

रब्बा, इश्क़ ना होवे



Credits
Writer(s): Ameer Hasan, Imran Raza
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link